Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 : आप सभी जानते हैं कि सरकार जनता को लाभ पहुंचाने के लिए कई तरह तरह की योजनाएं लागू करती रहती हैं । आज हम इस पोस्ट के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान की महिलाओं के लिए फ्री मोबाइल वितरण योजना की जानकारी देंगे । इस योजना का नाम मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना हैं।
rajasthan free mobile yojana 2023, राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2023, rajasthan free mobile yojana 2023 list, rajasthan free mobile yojana official website, rajasthan free mobile yojana me konsa mobile milega, rajasthan free mobile yojana 2023 online registration, राजस्थान फ्री मोबाइल योजना कब मिलेगा, rajasthan free mobile yojana 2023 list pdf download, राजस्थान फ्री मोबाइल योजना ऑफिसियल वेबसाइट, rajasthan free mobile yojana today news
क्या है Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 :
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में मुख्यमंत्री डिजिटल योजना की घोषणा की थी जिसके अंतर्गत राजस्थान की 1.35 करोड़ महिला प्रधानों को मुफ्त में स्मार्टफोन वितरित किए जायेंगे । ताकि उन्हें वर्तमान ने चल रही राजस्थान की सभी योजनाओं के बारे में पता चल सके और महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके।
rajasthan free mobile yojana 2022, राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2022, rajasthan free mobile yojana 2022 list, rajasthan free mobile yojana official website, rajasthan free mobile yojana me konsa mobile milega, rajasthan free mobile yojana 2022 online registration, राजस्थान फ्री मोबाइल योजना कब मिलेगा, rajasthan free mobile yojana 2022 list pdf download, राजस्थान फ्री मोबाइल योजना ऑफिसियल वेबसाइट, rajasthan free mobile yojana today news
क्या क्या सुविधाएं मिलेगी इस Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 Ke अंतर्गत :
इस योजना के अन्तर्गत महिलाओं के स्मार्टफोन में 3 साल तक फ्री कॉलिंग तथा फ्री इन्टरनेट डाटा की सुविधा दी जाएगी । तथा इस स्मार्टफोन में राजस्थान की सभी योजनाओं के मोबाइल एप डाउनलोड कर दिए जायेंगे ताकि सभी महिलाओं को राजस्थान में चल रही किसी भी योजना की जानकारी समय पर मिल सके । इस योजना का लाभ चिरंजीवी परिवार की महिला प्रधानों को ही मिलेगा ।
Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 कोन महिला योग्य हैं :
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना में आवेदन करने के लिए राजस्थान सरकार ने कुछ योग्यताएं रखी है जो निम्न हैं –
- आवेदक राजस्थान की मूल निवासी महिला होनी चाहिए
- आवेदक महिला के पास जन आधार कार्ड होना अति आवश्यक है
- परिवार की आय 2 लाख रुपए प्रति वर्ष से कम होनी चाहिए
- आवेदक महिला चिरंजीवी परिवार की महिला प्रधान ( मुखिया ) होनी चाहिए
Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट्स अनिवार्य है :
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न हैं –
- आवेदक महिला का आधार कार्ड ( Aadhar Card )
- राशन कार्ड ( Ration Card )
- जन आधार कार्ड ( Jan Aadhar Card )
- चिरंजीवी कार्ड
Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 कब मिलेगा मोबाइल :
राजस्थान में 1.35 करोड़ चिरंजीवी कार्डधारियो को मोबाइल वितरण कुछ ही दिनों में हर ग्राम पंचायत में कैम्प लगाकर शुरू कर दिया जायेगा , ये फोन सैमसंग , जियो इत्यादि किसी भी कंपनी के हो सकते हैं। जो की 3 साल के डेटा बैकअप के साथ होंगे । मोबाइल फोन वितरण के साथ ही महिलाओं को डिजिटल साक्षर भी बनाया जायेगा ।
इसके लिए सरकार सबसे पहले 70,000 डिजिटल सखी को तैयार कर रही है । हर ग्राम पंचायत में चार चार महिलाओं का समूह बनाया जायेगा जो की महिलाओं को फोन वितरण से लेकर उसके इस्तेमाल करने तक की संपूर्ण जानकारी प्रधान करेगी। तथा महिलाएं प्राप्त मोबाइल की बेच भी नही सकती है क्योंकि फोन का प्राइमरी सिम बॉक्स बंद रखा जाएगा और सेकेंडरी सिम में वही सिम काम करेगी जो एक्टिवेट करके दी जाएगी। अगर आप सिम चेंज करते हे तो आपका फोन काम ही नही करेगा ।
Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 FAQ :-
Que.01 . Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 में मोबाइल कब मिलेगा ?
Ans.- जल्द शुरू हो सकती है मोबाइल वितरण प्रक्रिया ( जून महीने तक मिल सकते हैं फ्री मोबाइल )
Que. 02 . Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 का लाभ किन किन को मिलेंगे ?
Ans. चिरंजीवी महिला मुखिया को मिलेगा इस योजना का लाभ
Que. 03. Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 में कैसे मिलेगा फ्री मोबाइल ?
Ans. इसके लिए आपको ई मित्र कियोस्क से रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा
ये भी पढ़े :-
More Jobs :- Click Here