Ind vs Aus : Todd Murphy, भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया ला रहा है एक अनजान व खतरनाक हथियार

Ind vs Aus : Todd Murphy, भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया ला रहा है एक अनजान व खतरनाक हथियार ,22 की उम्र में ही है खतरनाक रिकॉर्ड

Todd Murphy

Todd Murphy : ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के खिलाफ होने वाले चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी हैं जिसमे एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया ही है जिसने अभी तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है लेकिन उसका रिकॉर्ड बहुत ही दमदार है इसलिए ऑस्ट्रेलिया इस खिलाड़ी को भारत के खिलाफ एक हथियार की तरह इस्तेमाल करना चाहता है।

 

कोन है Todd Murphy : 16 साल की उम्र तक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते थे टॉड मर्फी । स्पिन गुरु क्रेग हॉवर्ड की सलाह के बाद टॉड मर्फी ने एक स्पिनर गेंदबाज बनने की ठानी थी।

22 साल के टॉड मर्फी एक ऑफ स्पिनर हैं उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू विक्टोरिया के लिए 2021 में किया था । अभी तक उन्होंने केवल 07 फर्स्ट क्लास मैच खेले है इसमें उन्होंने 25 की ओसत से 29 विकेट लिए है तथा इसमें 42 रन देकर 4 विकेट का उनका बेस्ट प्रद्शन है।

ऑस्ट्रेलिया टीम 04 स्पिनर गेंदबाजों के साथ आएगी भारत : भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टॉड मर्फी को मिलाकर 04 स्पिनर गेंदबाजों के साथ आएगी । एस्टन एगर,नाथन लियोन, मिचेल स्वेपसन तथा टॉड मर्फी इन चारो गेंदबाजों के साथ भारत को हराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी ऑस्ट्रेलिया टीम।

ऑस्ट्रेलिया टीम : पेट कमिंस ( कप्तान ) , स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर , एस्टन एगर,स्कॉट बोलेंड,एलेक्स केरी,कैमरन ग्रीन, जॉस हेजलवुड, पीटर हेंडस्कॉम,ट्रेविस हेड, मिशेल स्टार्क ,उस्मान ख्वाजा , लाबूसेन,नाथन लियोन,टॉड मर्फी, लांस मोरिस,मैथ्यू रेंसा,मिचेल स्वेपसन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *